गाजीपुर- दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सिखड़ी गांव में आज बीती रात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया। जिसमें में सिखड़ी बाजार में सुरेंद्र यादव की एक गोमती को तोड़कर कॉपी किताब सहित कुछ सामान उठा ले गए ।तथा उसी के बगल में खिलवा गांव निवासी श्री नारायण गिरी के मकान का दरवाजा तोड़कर एक गोदरेज का अलमारी, वह दो सूटकेस उठा ले गए ।और कुछ ही दूरी पर धान के खेत में तोड़कर कीमती बर्तन वह कुछ आभूषण सहित कपड़ा उठा ले गए ।लगभग ₹70000 का सामान गायब हुआ ।उसी की कुछ दूरी पर उदय नारायण यादव के मकान पर भी निशाना बनाकर ताला तोड़ा लेकिन वहां से तीन चेयर उठा ले गए ।सुबह लोग जागे तो लोगों के पांव तले जमीन खिसक गई। इसकी जानकारी दुल्लहपुर थाने में दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय