बरेली। गुलजार मेशन कप्लेक्स ध्वस्त करने का नोटिस मिलने के बाद व्यापारी शनिवार को बीडीए उपाध्यक्ष से मिलने पहुंचे। हंगामा और नारेबाजी की। शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना के नेतृव मे ब्यापारी बीडीए उपाध्यक्ष मानिकनंदन ए से मिलने रामगंगा नहर स्थित नए बीडीए कार्यालय में पहुंचे। बीडीए उपाध्यक्ष ने दो व्यापारियों को वार्ता के लिए बुलाया लेकिन व्यापारियों ने कहा कि जिन व्यापारियों की दुकानों को तोड़ने के नोटिस दिए गए है उन्हें भी अंदर बुलाया जाए। व्यापारियों का आरोप है कि बीडीए उपाध्यक्ष ने मिलने से इंकार कर दिया। व्यापारी धरने पर बैठ गए तो बीडीए उपाध्यक्ष ने उनसे बात की। शोभित सक्सेना ने कहा कि दुकानों का मानचित्र बीडीए से स्वीकृत है। व्यापारी 30 साल से वही कारोबार कर रहे है। इसके बाद भी नोटिस भेज दिया। कुछ देर मे माहौल गरमा गया। व्यापारी फिर धरने पर बैठ गए। नारेबाजी व हंगामा होने की सूचना पर सीओ प्रथम पहुंच गए। व्यापारियों ने मेयर उमेश गौतम को भी जानकारी दी। व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी भी पहुंच गए। व्यापारियों ने बताया कि यह मार्केट भाजपा नेता हरीश गंगवार ने खरीदी है। व्यापारियों से दुकाने खाली कराने के लिए गलत जानकारी देकर षडयंत्र रचा गया। काफी देर बातचीत के बाद व्यापारियों को बीडीए उपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि बिना किसी डर के काम करें। सोमवार को व्यापारियों के साथ वार्ता की जाएगी। इस दौरान अमरजीत सिंह बक्शी, मनोज अरोडा, दानिश जमाल, कपिल श्रीवास्तव, राम आश्रय भारती, संजीव कुमार यादव, पंकज अग्रवाल, मोहम्मद हनीफ, किरण बोरा हरिशंकर, जुनैद अली खान, राजा सेठ सहित तमाम व्याधारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव