बीड़ी ने जला दी थाना परिसर मे खड़ी नौ मोटर साइकिल, मचा हड़कंप

शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ परिसर में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मोटर साइकिल में अचानक लगी आग को देखकर कोई समझ ही नहीं पाया कि आग लगी कैसे। इस दौरान वहां खड़ी नौ बाइक जल गई। पुलिस स्टाफ ने किसी तरह आग पर काबू किया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि थाने में कबाड़ बनी नौ मोटर साइकिलें खड़ी थी। उसी के पास कुछ कचरा भी पड़ा था। बताते हैं कि किसी व्यक्ति ने कूड़े में जलती हुई बीड़ी डाल दी। बीड़ी से निकली चिंगारी ने मोटर साइकिल तक पहुंच गई और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। मोटर साइकिल में आग की लपटों को देखकर थाने में हड़कंप मच गया। आग को देखकर तुरंत सिपाहियों ने मोर्चा संभाला और आग को बुझाने का प्रयास किया। समय रहते ड्यूटी पर मौजूद सिपाहियों ने आग पर काबू पा लिया। अन्यथ बड़ा हादसा हो सकता था। इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि स्टाफ ने मशक्कत कर आग बुझा ली। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। वहां जिससे मोटरसाइकिलो में आग लगी है। आग पानी डालकर बुझा दी गई है कुछ पुरानी बाइकें जल गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *