चन्दौली- साधना सिंह ने कहा, ‘मेरे द्वारा दिए गए भाषण के दौरान मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी। अगर इन शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करती हूं।’
बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी विधायक साधना सिंह ने कहा है कि उनकी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो वह खेद प्रकट करती हैं। दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपने विधायक के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि साधना सिंह से जवाब मांगा जाएगा।
साधना सिंह द्वारा दिए गए बयान पर विवाद बढ़ने के बाद रविवार को उन्होंने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा, ‘मेरे द्वारा दिए गए भाषण के दौरान मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि मेरी मंशा सिर्फ यही थी कि 2 जून 1995 को गेस्ट हाउस कांड में बीजेपी ने जो मायावती की मदद की थी, उसे याद दिलाया जाए। अगर इन शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करती हूं।’
यह था विवादित बयान
बता दें कि मुगलसराय क्षेत्र से बीजेपी विधायक साधना सिंह ने चंदौली जिले के परनपुरा गांव में शनिवार को आयोजित किसान महा कुंभ कार्यक्रम में
साधना सिंह ने कहा था कि मायावती ना तो महिला लगती हैं और ना ही पुरुष लगती हैं। गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए साधना सिंह ने कहा था, ‘वह महिला नारी जाति पर कलंक है। जिस महिला की आबरू को बीजेपी के नेताओं ने लुटते-लुटते बचाया उसी ने अपने वर्चस्व को बचाने के लिए अपमान को सह कर सपा से मिल गई ऐसी महिला तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है। वह ना नर है, ना नारी है
इस तरह की भाषा अशोभनीय:
भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने विधायक साधना सिंह के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह के शब्दों के लिए उनसे जवाब मांगा जाएगा
वही बसपा सुप्रीमो मायावती के ऊपर लगाये अभद्र टिप्पणी करने को लेकर महिला आयोग भेजेगा नोटिस
वहीं दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीएसपी प्रमुख पर की गई टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग इस संबंध में साधना सिंह को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगेगा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया, ‘ऐसी अभद्र टिप्पणी किसी नेता को शोभा नहीं देती और निंदनीय है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है और साधना सिंह को कल सोमवार को नोटिस भेजा जाएगा।’
वही एक प्रेस कांफ्रेंस में
बसपा के जोनल इंचार्ज रामचंद्र गौतम ने बीजेपी बिधायक साधना सिंह के खिलाफ कार्यक्रम स्थल बबुरी थाने लिखित शिकायत दर्ज कराई
बसपा सुप्रीमो के खिलाफ अपशब्द कहने की की शिकायत पर चन्दौली एसपी ने कहा वीडियो की जांच के बाद की जाएगी वैधानिक कार्यवाई।
रिपोर्ट….रंधा सिंह चन्दौली