शाहजहांपुर -बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की सूची जारी होने के बाद कहीं खुशी और कही गम का माहौल देखने को मिल रहा है। बीजेपी की इसी सूची में शाहजहांपुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज का टिकट कटने से जिले मे कही गम कही खुशी गम दिखाई पड रहा है वही बीजेपी लोक सभा प्रत्याशी अरून सागर बनाये जाने पर बीजेपी मे जश्न का माहौल है।
इस बार बीजेपी ने शाहजहांपुर की लोक सभा सीट पर अरुण सागर को मैदान में उतारा है। अरूण सागर पर दांव खेलते हुए पार्टी ने अरुण को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके बाद पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल है तो वही केंद्रीय मंत्री के घर सन्नाटा पसरा हुआ है।शाहजहांपुर लोकसभा सीट सुरक्षित है। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज मौजूदा सांसद हैं, लेकिन बीजेपी ने इस बार को उनको टिकट नहीं दिया है। बीजेपी ने इस बार चुनाव मे बीजेपी नेता अरुण सागर पर भरोसा जताया है। लिस्ट मे अरूण सागर को प्रत्याशी बनाये जाने पर उनके समर्थकों मे खुशी की लहर दिखाई पड रही है।
लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी पार्टी कार्यालय पर एक मीटिंग की गई जिसमें शहर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बुलाया गया था। इस मीटिंग में कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक सुरेश कुमार खन्ना भी शामिल हुए। बैठक में कार्यकर्ताओं को बताया गया कि बिना किसी भेदभाव के घोषित प्रत्याशी को जितने मे मेनहत करे।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा