बीजेपी कार्यकर्ताओं व स्कूलो मे डॉ आंबेडकर की मनाई पुण्यतिथि

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर कस्बे के मोहल्ला नौगवां मे डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक डॉ डीसी वर्मा ने अपने विचार व्यक्त कर कहा कि पूज्य बाबा भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे। जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, कैलाश शर्मा, मंडल महामंत्री डॉ नरोत्तम मौर्य, मंडल उपाध्यक्ष ठाकुर संजीव सिंह, डॉ मुदित सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव शर्मा, डॉ हरदेव गंगवार, मुनेंद्र शर्मा, जिला संयोजक बाबूराम कश्यप, ओम प्रकाश, फूलचंद, हरीपाल फौजी, प्रधानाचार्य अनार सिंह सागर, अध्यापक जितेंद्र कुमार, पंकज शर्मा, राघवेंद्र सिंह, बंटी मौर्य, सौरभ पाठक, ठाकुर धीरेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर राम सिंह, सूरज राठौड़, आदि लोग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। इसी तरह देहात क्षेत्र के गांव औंध उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल यदुवंशी ने भीमराव आंबेडकर के चित्र पर फूल माला पहनकर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद सभी छात्राओं को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में बताया। इसी तरह सतुईया खास, पटटी, कुरतरा, अगरास, सोहरा, रहपुरा जागीर, खिलचीपुर, मीरापुर गांव में भी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में भी अध्यापक और छात्र-छात्राओं ने डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *