बीच सड़क पर भिड़ी सिपाही की पत्नी और प्रेमिका

आजमगढ़ – पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बुधवार को अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब वहां दो महिलायें आपस में भिड़ गयीं , वहीं वहां खड़ा एक व्यक्ति भीड़ जुटने पर भाग लिया । मामला समझने पर पता चला की एक महिला यूपी-100 के एक सिपाही की विवाहिता है और दूसरी युवती यह आरोप लगा कर लड़ रही है की उक्त सिपाही ने उसका शोषण शादी के नाम पर किया है। वह इसकी शिकायत ले कर आई थी की उसी समय सिपाही की पत्नी भी युवती से भिड़ गई। उधर युवती सिपाही पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगा रही थी। मामला एसपी के पास पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने तात्काल प्रभाव से उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया। पर बात यहीं तक नहीं रही एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने उक्त सिपाही के निलंबन की सूचना देते हुए बताया की उक्त युवती 06 महीने पूर्व तरवां थाने में एक अन्य युवक पर इसी तरह का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज करा चुकी है और अब यह नया प्रकरण है। बहरहाल युवती की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तरवां थाने के एक गांव की 23 वर्षीया युवती बुधवार को साढ़े 11 बजे पुलिस अधीक्षक के यहां शादी का झांसी देकर रेप करने के मामले में यूपी-100 के एक सिपाही के खिलाफ प्रार्थना पत्र देने आ रही थी। इस बीच एसपी कार्यालय के बाहर आरोपी सिपाही अपनी पत्नी के साथ युवती को देखते ही रोक लिया। दोनों के बीच मारपीट होते ही भीड़ जुट गई। इस बीच सिपाही भाग खड़ा हुआ। पीड़िता युवती एसपी के पास पहुंची,जहां आपबीती सुनाई। उसने आरोप लगाया कि यूपी-100 का सिपाही शादी का झांसी देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाता रहा। एक माह का गर्भ ठहर जाने पर शादी से इंकार कर दिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता युवती की शिकायत पर रेप के आरोपी यूपी-100 के सिपाही चंद्रभान यादव को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सिपाही चदौली जिले का निवासी है। जिले में यूपी-100 गाड़ी पर तैनात था। पीड़िता की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *