बरेली। एसआईआर के संबंध मे जानकारी देने के लिए भाजपा की ओर से कैंट विधानसभा क्षेत्र के मढ़ीनाथ मंडल की संयुक्त कार्यशाला एक बैंक्वेट हाल में आयोजित की गई। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि कैंट विधायक एवं प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने की। कैंट विधायक ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ईमानदारी से बीएलओ के साथ मिलकर मतदाता सूची को तैयार करे। किसी का भी वोट बनने से रहना नही चाहिए। निर्वाचन अधिकारी की ओर से जो भी दिशा निर्देश दिए गए है। उसका पालन करते हुए मतदाता सूची तैयार करे। महानगर अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के स्तर से जो भी कार्यक्रम आए हैं, हमें उनको पूर्ण व्यवस्थित करना है। कैंट विधानसभा संयोजक डॉ. सीपीएस चौहान ने कहा कि एसआईआर कार्यक्रम के तहत कैंट विधानसभा की सारी व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी हैं। इस अवसर क्षेत्रीय मंत्री हरिओम पाराशर, अरुण कश्यप, देवेन्द्र जोशी, सोनू कालरा, अमरीश कठेरिया, विष्णु शर्मा, जेपीएस पाल, सौरभ कुमार, श्याम सिंह, ब्रजेश पाल, दरबारी लाल, चन्द्रपाल आर्य, चित्रा मिश्रा, संतोष कश्यप, नरेंद्र मौर्य, राम निवास आर्य, शिशुपाल कठेरिया, हरीश वाल्मीकि, भरत मूलचंदानी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
