बरेली। परिषदीय विद्यालय खुलने से पहले ही खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने प्राथमिक विद्यालय गुलाबनगर झिंगरी में नौनिहालों को पुस्तकें वितरित की। बच्चे किताबें पाकर काफी खुश थे। वितरण करते हुए बीईओ मनोज राम ने बच्चों से खूब मन लगाकर पढ़ने की बात कही। इस मौके पर शासन द्वारा निर्गत कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन कराने के निर्देश शिक्षकों को दिए। उपस्थित शिक्षकों को शिक्षण कार्य में लग जाने के लिए प्रेरित किया। आपको बता दें कि इस वर्ष एक सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। ऐसे में विद्यार्थियों का पढ़ाई बाधित न हो इस कारण शिक्षा विभाग द्वारा गांव गांव में मोहल्ला क्लास चलाया जा रहा है। इस अवसर पर शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, भारती नेगी, ममता देवी सहित अन्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव