बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक की न्याय पंचायत पंथरा के प्रधानाध्यापकों की बैठक बीईओ कुमारी प्रियांशी सक्सेना की अध्यक्षता में यूपीएस आमौर मे संपन्न हुई। आयोजित बैठक मे प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों का नाम आधार नंबर के साथ जमा करे। नामांकन और ठहराव पर विशेष बल दिया। बीईओ ने कहा कि विज्ञान मे अनुभव रखने वाले छात्र-छात्राओं की सूची व विज्ञान प्रयोगशाला सभी विद्यालय मे सक्रिय हो। बैठक मे यह भी निर्देश दिया गया कि स्वच्छता के बारे मे बच्चों के साथ चर्चा करे। अपने कुछ नवाचार के बारे मे शिक्षकों से साझा किया और उनको विद्यालय मे लागू करने पर जोर दिया। प्रार्थना सभा, वन वीक वन थीम, बाल संसद आदि कार्यो को विद्यालय मे लागू करने को प्रोत्साहित किया। इसके बाद क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयो का निरीक्षण किया। पूरे विकास क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव