बरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान की ओर बीईओ भानुशंकर गंगवार को सम्मानित किए जाने पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। बीईओ को यह पुरस्कार परिषदीय स्कूल के बच्चों के लिए हुनर अभियान का संचालन कर छात्रों की प्रतिभा निखारने व यूट्यूब चैनलों के जरिए कोरोना काल मे शिक्षा से वंचित रखने के लिए दिया गया है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, ब्लॉक मंत्री अचल सक्सेना, नरेंद्र तोमर, कप्तान सिंह, एआरपी वीरेंद्र सक्सेना, अमिता रानी नारंग, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक योगेंद्र पाल सिंह, प्रधानाध्यापक अभय पाल सिंह, कस्तूरबा बालिका विद्यालय क्यारा की वार्डन स्नेहलता, डॉ विनोद शर्मा, सुनीता देवी, रविंद्र कुमार, आशा राणा, अमित यादव, प्रदीप मथुरिया एवं अभय पाल सिंह आदि शामिल रही।।
बरेली से कपिल यादव