बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन ने सेंटर पर वसुधैव कुटुंबकम थीम के तहत मनाया योग दिवस

*योग गुरू शशिप्रिया व संस्था के फाऊंडर धर्मेन्द्र कुमार ने प्राणायाम एवं योगनिद्रा से योग कराया

बरेली। बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 वसुधैव कुटुंबकम थीम के तहत धरती पर सभी लोग स्वस्थ रहें के भाव से अपने सेंटर डी एस प्लाजा, हरुनगला पर योग कराया। कार्यक्रम में योग गुरू शशिप्रिया जी ने आसन तथा प्राणायाम के द्वारा उपस्थित लोगों को योग कराया। इस अवसर पर संस्था के फाऊंडर धर्मेन्द्र कुमार ने योगनिद्रा क्रिया के साथ योग कराया एवं योग की विस्तार से व्याख्या कर लोगों को जानकारी प्रदान की।
उन्होंने सभी लोगों से योग को समग्र रूप से अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा एवं योग निद्रा तथा योग के फायदों के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने किया। उन्होंने बताया कि बताया कि प्रत्येक रविवार सुबह 7.30 बजे इसी स्थान, डी एस प्लाजा, हरुनगला पर निशुल्क योग सिखाया जाता है। कोई भी व्याक्ति इसमें भाग ले सकता है। बारिश के बाबजूद भी बड़ी संख्या में लोगों ने बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं कार्यक्रम उपरांत अपने अनुभव भी साझा किए। इस मौके पर संस्था के अन्य गुरु रीता सिंहल एवं सुषमा आदि उपस्थिति रहे।

– बरेली से आशीष जौहरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *