बरेली। बीइंग स्प्रिचुअल फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुंबकम थीम के तहत धरती पर सभी लोग स्वस्थ रहें के भाव से अपने सेंटर डीएस प्लाजा हरुनगला पर योग कराया। इस दौरान उन्होंने योग आसन के फायदे भी बताए। साथ ही योग का महत्व भी बताया। योग गुरू शशिप्रिया ने आसन तथा प्राणायाम के द्वारा उपस्थित लोगों को योग कराया। इस अवसर पर संस्था के फाउंडर धर्मेन्द्र कुमार ने योगनिद्रा क्रिया के साथ योग कराया एवं योग की विस्तार से व्याख्या कर लोगों को जानकारी प्रदान की। उन्होंने सभी लोगों से योग को समग्र रूप से अपने जीवन मे अपनाने के लिए कहा। योग निद्रा तथा योग के फायदों के बारे मे भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी ने किया। इस मौके पर संस्था के अन्य गुरु रीता सिंहल एवं सुषमा आदि उपस्थिति रहे।।
बरेली से कपिल यादव