संस्था के तीसरे अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक रिट्रीट में भारत के विभिन्न राज्यों से आए सदस्यों ने लिया हिस्सा
बरेली। बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन संस्था के तत्वावधान में 16 से 22 जनवरी 2026 तक कुआलालंपुर में आयोजित होने वाले आध्यात्मिक रिट्रीट-2026 के लिए सदस्यों का दल रवाना हो गया है। यह फाउंडेशन का तीसरा अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक रिट्रीट है, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आए सदस्य शामिल हैं।
रिट्रीट का नेतृत्व संस्था के संस्थापक एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ. धर्मेन्द्र कुमार कर रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य सदस्यों को मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक संतुलन प्रदान करना है। रिट्रीट के दौरान आध्यात्मिक सत्रों के साथ एसेंशियल ऑयल अनुभव, बायो एनर्जी कैप्सूल थेरेपी का ट्रायल, तथा प्रमुख आध्यात्मिक व सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्य बाटू केव्स और पेट्रोनास ट्विन टावर्स का भी भ्रमण करेंगे। रिट्रीट में शामिल सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि यह यात्रा उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शांति का संचार करेगी। फाउंडेशन भविष्य में भी ऐसे अंतरराष्ट्रीय रिट्रीट आयोजित करता रहेगा। इस आध्यात्मिक यात्रा में भारत के विभिन्न राज्यों से आए सदस्यों में अजय कुमार, विजय चौहान, ललित कुमार, राकेश चंडोला, विजय कुमार चौधरी, सागर चौधरी, यश चौधरी, गिरधर गोपाल तथा सुश्री प्रियंका सानप प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं।
