बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बेसिक शिक्षा विभाग मे शिक्षा ग्रहण कर रहे दिव्यांग छात्र-छात्राओं को जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुश्री शिल्पी श्रीवास्तव ने उपकरण वितरित किए । उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल गए। विगत बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा ग्रहण कर रहे दिव्यांग बच्चों का मेडिकल जांच के बाद 171 बच्चों को उपकरण के लिए योग्य पाया गया था। मंगलवार को उन्ही बच्चों मे से 151 बच्चों को ब्लॉक संसाधन केंद्र परसाखेड़ा के सभागार मे उपकरण वितरित किया गया। बीआरसी पर पूर्व एबीआरसी मनोज शर्मा, सहायक लेखाकार प्रद्युमन यादव, काजल ने आए हुए अतिथियों, अभिभाभवको का स्वागत किया। जिला समन्यवक समेकित शिक्षा सुश्री शिल्पी श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों के लिए जो भी सुविधा उपलब्ध है उस पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में किसी को ट्राई साइकिल तो किसी दिव्यांग को एमआर किट, रोल लेटर, ब्रेल किट, सीपी चेयर, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, हियरिंग ऐड उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, डॉ अशोक, रवि कुमार, अमित कुमार के अलावा दिग्विजय गंगवार, अनिल गंगवार, स्पेशल एजुकेटर श्रीराम यादव, रूप बसंत, जयवीर सिंह, ललित मोहन, मोहम्मद आरिफ खान आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव