बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत बीआरसी फतेहगंज पश्चिमी पर आयोजित निबंध, पोस्टर एवं विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुईं, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को बीपी सिंह जिला समन्वयक (प्रशि.), मनोज शर्मा वरिष्ठ सह समन्वयक ने पुरस्कार वितरित किए। निबंध प्रतियोगिता में मीरापुर के विनीत कुमार प्रथम रहे तो क्विज प्रतियोगिता में खिरका के जसपाल और औंध स्कूल के अर्जुन सिंह ने बाजी मारी। तीनों ही प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे विजय छात्र-छात्राएं जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार मेले में प्रतिभाग करेंगे।कार्यक्रम में मीनाक्षी त्रिपाठी के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया उन्होंने भी पुरस्कार जीते।
कार्यक्रम में वीरेंद्र कुमार रमेश सागर कंचना शर्मा प्रमोद गंगवार समस्त एबीआरसी हरीश बाबू राजकुमार सिंह पारुल राणा राहुल यदुवंशी प्रेमपाल राजवीर सिंह रितु अग्रवाल कुसुमलता वाली गीता सिंह पूजा तोमर गीता शर्मा अनुपमा दीक्षित उमेश चंद्र सहित गणित-विज्ञान शिक्षक व सभी नया पंचायतों से आए बच्चे सम्मिलित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट