बिहार: सारण (छपरा,)नयागां स्थानीय थाना क्षेत्र के बहेरवा गाछी गांव में एक सफेद रंग की कार गत एक सप्ताह से रामप्रवेश सिंह के दरवाजे के बाहर लावारिस हालत में खड़ी है। इतने दिन बीतने के बाद भी कोई भी व्यक्ति इस गाड़ी को खोजबीन करने तक नहीं आया।कार का सभी शीशा और स्टेरिंग लॉक किया हुआ है।ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया गया जांच पड़ताल करने के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि यह लावारिस कार करीब एक सप्ताह से बहेरवा गाछी में खड़ी है। वैसे इस कार का रजिस्ट्रेशन पटना निवासी किसी अभिनव कुमार श्रीवास्तव के नाम से अंकित है , लेकिन पटना जिला डीटीओ के सरकारी मोबाइल नंबर बन्द रहने के कारण जांच में काफी कठिनाई हो रही है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार