बिहार मे भाजपा की जीत पर जगह-जगह मना जश्न, बांटी मिठाई

बरेली। भाजपा की बिहार चुनाव मे प्रचंड जीत पर बरेली के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है। बरेली महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। पटाखे छोड़े और ढोल नागाड़ों को थाप पर झूम उठे। इस दौरान सांसद छत्रपाल सिंह, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, गुलशन आनंद, देवेन्द्र जोशी, प्रभु दयाल लोधी, रेखा श्रीवास्तव, तृप्ति गुप्ता, विष्णु शर्मा, पुष्पेंद्र पटेल, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, अजय चौहान आदि मौजूद रहे। वहीं, बहेड़ी में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी। इस दौरान जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, पवन शर्मा, दुष्यंत गंगवार, राहुल साहू, निर्भय गुर्जर, कुंवर सेन मौर्य, ज्ञानेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, सुनील रस्तोगी, सत्यपाल शर्मा, हरीश मौर्य, सतीश राठौर आदि मौजूद रहे। बिहार चुनाव मे एनडीए के जबर्दस्त प्रदर्शन पर बरेली केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिठाई बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया। पदाधिकारियों ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने चुनाव में एनडीए को जीताकर अपना बेहतर भविष्य सुनिश्चित किया है। दुर्गेश खटवानी, नरेंद्र आहूजा, राकेश नरूला, रंजीत जौहरी, जितेंद्र, मनोज खटवानी, मुकेश, मनमोहन सब्बरवाल, किशोर भगत, चंद्रमोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे। वही आयुष मंत्रालय मे हिंदी भाषा समिति के सदस्य दक्ष शर्मा पाराशर ने बिहार में एनडीए की जीत पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री कि अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन मे कि एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की। बिहार की जनता ने सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाई है। यह जनादेश बिहार की समृद्धि में अहम भूमिका निभाएगा। वही राष्ट्रीय लोकदल के जिला प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने बिहार मे एनडीए गठबंधन की महाजीत पर खुशी जाहिर करते हुए मिठाई बांटी। बताया कि राष्ट्रीय लोकदल एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। इसलिए हमें अपने गठबंधन के जीतने पर खुशी है। रविवार को राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय अधिवेशन मथुरा के कोसीकलां में आयोजित हो रहा है। इसमें शामिल होने वह मथुरा प्रस्थान करेंगे। वही बिहार मे भारी बहुमत से जीतने पर कैंट विधानसभा कार्यालय पर कैंट विधायक एवं प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में 51 किलो लड्डू का वितरण किया गया। संजीव अग्रवाल ने कहा कि यह एसआईआर बिहार की जीत का आधार है। इस अवसर पर राज बहादुर सक्सेना, अरुण कश्यप, सोनू कालरा, अमरीश कठेरिया, बृजेश मिश्रा, हर्षित गुप्ता, गोपाल चानना, जयदीप चौधरी, हरिशंकर राजपूत, राज किशोर, प्रदीप गुप्ता, अनुज राठौर, भानू प्रताप सिंह, सचिन कश्यप आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *