चंदौली – मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता पाई है | शराब की ये बड़ी खेप लग्जरी गाड़ियों से बिहार ले जाई जा रही थी | यही नहीं इन गाड़ियों को यूपी से बिहार में दाखिल कराने के लिए बकायदा बाइक से पायलेटिंग भी की जा रही थी | पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ने में सफलता पाई है जबकि 4 लोग भागने में कामयाब हो गए है | बरामद शराब की कीमत लगभग 13 लाख रुपए बताई जा रही है | पुलिस से बड़ी सफलता मान रही है | दरअसल बिहार में शराबबंदी को 2 साल हो गए हैं और बिहार से सटे यूपी के जिले बिहार में शराब सप्लाई के लिए सेफ जोन बनते जा रहे हैं | दो महीना पहले ही जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके में लगभग सात सौ पेटी नकली विदेशी शराब पकड़ी गई थी और यह प्रक्रिया लगातार चल रही है | 3 दिन पहले ही नौगढ़ थाना इलाके से 18000 हजार शीशी नकली विदेशी शराब पकड़ी गई थी | लगातार पकड़ी जा रही शराब की खेप को लेकर चंदौली पुलिस अलर्ट पर है और इसी का परिणाम है की मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना पर दो लग्जरी गाड़ियों में बड़ी मात्रा मेंअंग्रेजी शराब बिहार ले जा रहे है | जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक जायलो और एक क्वांटो गाड़ी को पकड़ा | जिसमें नकली विदेशी शराब बड़ी मात्रा में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही थी | दोनों गाड़ियों में 2 लोग पकड़े गए थे जिनके निशानदेही पर चंदौली कोतवाली क्षेत्र के मझवार इलाके से एक बंद पड़ी राइस मिल से बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद हुई और वहां से मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एक Bolero Pickup सहित एक व्यक्ति को पकड़ने में सफलता पाई है | जबकि बाकी लोग फरार हो गए | पुलिस द्वारा कुल 407 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद की गई है | जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख बताई जा रही है | पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है | अभी तो 2 महीने में जिले में नक्सल और मैदानी इलाके मिलाकर लगभग 1000 पेटी नकली विदेशी शराब पकड़ी गई थी | पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मध्य प्रदेश से कहि से शराब लाकर चंदौली में डंफ किया जा रहा है और बिहार भेजा जाता है।
– चंदौली से सुनील विश्राम की रिपोर्ट