बिशारतगंज, बरेली। जनपद के थाना विशारतगंज क्षेत्र मे मारपीट मे घायल की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद गुरुवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने महंत विजय देवनाथ महाराज के नेतृत्व में अलीगंज-रम्पुरा मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शुक्रवार दोपहर तक आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। तब ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। सोमवार को गांव जलालनगर निवासी उम्मीद खां (55) बेटे सरफराज खान और शहनवाज के साथ बेहटा बुजुर्ग गांव तिराहे पर एक टेंट पर कुछ बात करने गए थे। इसी बीच गांव के ही रइस अहमद, अमीर अहमद और तसब्बर ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। सिर मे डंडा लगने के कारण उम्मीद खान बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। जिन्हें इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार की शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद बेटे सरफराज ने तीनों के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग सड़क पर जमा हो गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सतीश कुमार ने मारपीट की धाराओं में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्द किया है।।
बरेली से कपिल यादव