बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र मे छावनी मे कालीधाम मंदिर के पास दो माह से आलोक मिश्रा नाम के युवक के साथ सहमति संबंध (लिव-इन रिलेशन) मे रह रही पूजा मिश्रा (28) ने बुधवार को फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट मे पूजा ने आलोक मिश्रा को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस आलोक की तलाश कर रही है। किला पुलिस के अनुसार छावनी मे कालीधाम मंदिर के पास पूजा मिश्रा और आलोक मिश्रा रमेश चंद्र के मकान की तीसरी मंजिल पर किराये पर रह रहे थे। बुधवार शाम को करीब साढ़े चार बजे रमेश के परिवार से एक बच्चा पूजा को चाय देने गया तो कमरे मे उसका शव फंदे से लटका हुआ था। इसकी सूचना पाकर एएसपी सोनाली मिश्रा और किला इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। किला इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने बताया कि महिला दिल्ली की रहने वाली थी और शादीशुदा थी। सुसाइड नोट मे महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार आलोक को बताया है। पूजा के दिल्ली के पते की जानकारी कर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आलोक पहले ऑटो चलाता था। उसकी किस्त जमा न होने की वजह से कंपनी ऑटो रिकवर कर ले गई। इसके बाद वह दूसरा काम करने लगा। सुसाइड नोट मे पूजा ने लिखा है कि आलोक उस पर शक करता था और उसका उत्पीड़न भी करता था। इसमें उसके पति का कोई दोष नही है। आलोक की घटनास्थल से एक भी आईडी पुलिस को नही मिली। मकान मालिक रमेश ने पुलिस से कहा कि आलोक ने खुद को पीलीभीत का रहने वाला बताया था। एएसपी सोनाली मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला दिल्ली की रहने वाली है और उसका सुसाइड नोट मिला है। महिला के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव
