बरेली। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को विकास भवन सभागार में बैठक हुई। डीएम अविनाश सिंह ने नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने सेंटरों पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाएं देख लें। केंद्रों पर शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरा लगे हों, उसकी ऑडियो तथा वीडियो रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जाए। समस्त परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक से शत प्रतिशत उपस्थिति लगवाई जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि आयोग की ओर से जारी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करे। परीक्षा केंद्रों के आस-पास निर्धारित क्षेत्र में फोटो स्टेट की दुकानें बंद रखी जाएं। रविवार को 34 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा होगी। जिसमें 15648 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए 34 स्टैटिक व 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त तीन स्टैटिक व चार सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में भी रखे गए हैं। बैठक में एडीएम सिटी सौरभ दुबे आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव