सीतापुर- सीतापुर के रेउसा के अकसोहा गांव में बिना परमिट के आम के हरे पेड़ काटे गए।ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग अधिकारियों ने मौके पर जांच कर कार्यवाही करने की कही बात।
जानकारी के अनुसार सीतापुर के अकसोहा गांव निवासी रामकता की आम की बाग में बीते 1 माह पूर्व 7 पेड़ी के परमिट पर 19 आम के पेड़ काटे गए थे।
जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई तो वन विभाग द्वारा आम के पेड़ों को कटान से रोक दिया गया था।बीती रात फिर से लकड़ी ठेकेदारों ने उसी बाग में बिना परमिट के 18 देसी आम के पेड़ों का कटान किया गया।
इसके संबंध में जब रेंजर बिसवां क्षेत्र कलाम सिद्दकी से बात की गई तो उन्होंने कहा मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी।
वन कर्मी हिमांशु द्वारा मौके पर जा कर जांच की गई और उन्हें बताया कि संबंधित मामले में बिना परमिट कटान हुआ है। कटान करवाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी