बिहार, समस्तीपुर- न्यायलय के आदेश पर प्रखंड में बगैर पंजीयन चल रहे आधा दर्जन नसिंर्ग होमों पर चिकित्सा प्रभारी तथा सीओ ने पुलिस बल के साथ छापामारी की। उसके बाद समुचित कागजात नहीं पाने पर सभी को नसिंर्ग होम बंद करने का आदेश दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से नसिंर्ग होम चलाने वालों में हड़कंप मच गया। वही आम लोगों मे खुशी छा गयी। इस संबंध में छापामार दल का नेतृत्व कर रहे चिकित्सा प्रभारी डॉ अंसारी ने बताया कि छापामारी के बाद नियम कानून का उल्लंघन कर बगैर समुचित कागजात के चलाये जा रहे बालाजी नसिंर्ग होम, लकी सेवा केंद्र, संजय ठाकुर नसिंर्ग होम समेत आधा दर्जन नसिंर्ग होम को सील कर दिया गया है।
आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर