आजमगढ़- आजमगढ़ पुलिस ने बाइकर्स गैंग के खिलाफ एक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आजमगढ़ जनपद में विगत कई महीनों से चलने वाली बिना नंबर की गाड़ियों को पुलिस पकड़ने के साथ ही सीज करने की कार्यवाही कर रही है। इस बारे में आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह का कहना है कि आजमगढ़ जनपद में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलें बिना नंबर की चल रही हैं ऐसे में पुलिस द्वारा अभियान इसलिए चलाया गया कि जनपद में लगातार अपराधी बिना नंबर की गाड़ियों का प्रयोग करते हैं और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं इन अपराधियों को चिन्हित करने के लिए बिना नंबर की गाड़ियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। दो दिन से चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत अभी तक डेढ़ सौ से अधिक मोटरसाइकिल जिले के सभी 26 थानों में बरामद की गई। वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 75 गाड़ियों को रखा गया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बिना नंबर की गाड़ियों को सीज किया जाएगा और जिन गाड़ी मालिकों ने अपनी गाड़ियों पर नंबर नहीं लिखाया है उनकी गाड़ियों का चालान किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में लगातार बिना नंबर के गाड़ियां चलने की शिकायतें आ रही थी इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आजमगढ़ जनपद में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जिसके अंतर्गत इतनी बड़ी संख्या में बिना नंबरों की गाड़ियां बरामद हुई है।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़