बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर सफाई कर्मचारियों मे काफी उत्साह था। लेकिन जिले से आए चुनाव प्रभारी व जिलाध्यक्ष ने बिना चुनाव कराए ब्लाक कार्यकारिणी की टीम घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिए। जिसका विरोध अन्य सफाई कर्मचारियों ने नारे लगाकर किया। मंगलवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का ब्लॉक सभागार मे ब्लाक कार्यकारिणी टीम गणित करने के लिए चुनाव होना था लेकिन जिले से आए चुनाव प्रभारी रविंद्र कश्यप व रनवीर पटेल ने नामांकन करने आए लाल सिंह, राजपाल और गोपाल का नामांकन लेने से मना कर दिया और यह कहकर लौटा दिया कि संगठन के सदस्य नही है। जिससे सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध के बाद भी चुनाव प्रभारी व जिलाध्यक्ष रामलाल कश्यप ने बिना चुनाव कराए शिवसागर को अध्यक्ष व मनोज कुमार को मंत्री और अविनाश को कोषाध्यक्ष मनोनीत कर दिया। इस संबंध मे जिलाध्यक्ष रामलाल कश्यप ने बताया कि संगठन के बायलॉज का हवाला देते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और संगठन के नियमों का पालन किया है। वही सफाई कर्मचारी लाल सिंह, राजपाल, गोपाल सहित करीब 50 लोगों ने संगठन का विरोध जताते हुए संगठन के सदस्य की पर्ची को फाड़कर फेंक दिया। नव नियुक्त पदाधिकारियों को अपना नेता मानने से इनकार कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव