पिंडरा/वाराणसी-गजोखर स्थित बनारस इंस्टीट्यूट ऑफ पालीटेक्निक एंड इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इंजीनियरिंग के छात्रों ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए जूनियर छात्रों का मार्गदर्शन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व डीआईजी व संस्था अध्यक्ष डॉ चंद्रिका राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद आय के साथ समाज को बेहतर बनाने और नए साधनों को खोज करने में अपनी प्रतिभा को लगाए। प्रबन्धक प्रवीण राय व प्रधानाचार्या अमिताभ सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस दौरान बीआईटी बाबतपुर के प्रधानाचार्य संजय कुमार समेत अनेक शिक्षक रहे।
वही इसके पूर्व छात्रों और छात्राओ ने अपने अनुभव को सांझा करते हुए जूनियर छात्रों का मार्गदर्शन किया और अंक प्राप्त करने के साथ सफलता हासिल करने के टिप्पस दिये। अंत मे जूनियर छात्र छात्राओ ने सीनियर छात्रों को भावभीनी विदाई दी।इस दौरान कई छात्रों ने कविता के माध्यम से अपने उदगार भी ब्यक्त किये।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल