बरेली। विधानसभा क्षेत्र बिक्री के गांव वर्क अलीगंज स्थित गोपाला सिद्ध मंदिर पर विधायक निधि द्वारा लगाई गई सोलर लाइटों का बिथरी विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान कहा कि सोलर एनर्जी 21वीं सदी में ऊर्जा का एक बड़ा माध्यम बनने जा रही है। ये श्योर, प्योर और सिक्योर है। श्योर इसलिए कि जब सभी संसाधन खत्म हो जाएंगे, सूर्य हमेशा चमकता रहेगा। प्योर इसलिए, क्योंकि इससे पर्यावरण पूरी तरह से सुरक्षित और साफ-सुथरा बना रहेगा। सिक्योर इसलिए कि इससे बिजली की जरूरत को आसानी से पूरा किया जा सकेगा।जैसे-जैसे भारत विकास के नए शिखर की तरफ बढ़ रहा है, हमारी आशाएं-आकांक्षाएं बढ़ रही हैं, हमारी ऊर्जा की, बिजली की जरूरतें भी बढ़ रही हैं। ऐसे में बिजली की आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानो को भी काफी फायदा होता है। इस अवसर पर राजू उपाध्याय, विपुल मिश्रा, यशवीर सिंह लोधी, सुधीर सिंह, सरवन पांडे, विकेश यादव, जसवंत कश्यप, रवि साहू, रामदेव शर्मा, सुखपाल आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव