बरेली। बिथरी चैनपुर मे रहने वाली 25 वर्षीय पुष्पा ने रविवार की रात अपने घर मे ही जहर खा लिया। उपचार को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन बरामद किया है। जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवती किससे बात करती थी। थाना बिथरी क्षेत्र की रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती के गांव के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग थे। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी कई दिनों से डिप्रेशन मे रहने लगी थी। कई बार इस बावत परिजनों ने बातचीत की। लेकिन हर बार वह टाल देती थी। परिजनों ने बताया कि उन्हे इस बात का शक था। कि बेटी गांव के ही किसी लड़के के संपर्क में है। जो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। परिजनों ने बताया कि यही वजह है कि बेटी ने रविवार की देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। युवती को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी। इस दौरान पुलिस ने युवती के मोबाइल फोन का बरामद कर लिया है। पुलिस युवती के मोबाइल फोन से उसके प्रेमी को तलाश करने में जुट गई है। इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर ने बताया कि परिजनों की ओर से फिलहाल कोई तहरीर नही मिली है। अगर परिजन तहरीर देते है तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव