बिथरी मे चार पशु तस्कर गिरफ्तार, एक कुल्हाडी, एक छुरी, बांका, रस्सी बरामद

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर नवदिया झादा गांव से 22 जनवरी की रात चार भैंसों की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पदारथपुर निवासी नईम, उड़ला जागीर के मोहम्मद नवी, श्यामनगर गौटिया के इकबाल और शाही के गांव फिरोजपुर के शरीफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। चारों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने भैंस चोरी करके देवरनियां के गांव मुड़िया जागीर निवासी मोहम्मद शानू को बेच दी थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में नईम व इकबाल के खिलाफ गैंगस्टर समेत चार-चार और शरीफ के खिलाफ गैंगस्टर, गोकशी व पुलिस मुठभेड़ समेत छह मुकदमे दर्ज हैं। सभी आरोपी पशु तस्कर हैं। उनके कब्जे से कुल्हाड़ी, बांका, छुरी, चोरी में इस्तेमाल पिकअप गाड़ी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक हरेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल तिरमल सिंह, कांस्टेबल मुर्तजा हसन मौजूद थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *