बिजली सप्लाई बाधित, लोग परेशान, सीएम व ऊर्जा मंत्री से शिकायत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पिछले करीब 10 दिनों से परसाखेड़ा पर 63 एमबीए ट्रांसफार्मर खराब होने से कई बिजली घरों में बिजली बाधित है। बिजली बाधित होने के बावजूद भी अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। जिससे क्षेत्र में 4 से 5 घंटे ही सप्लाई बमुश्किल से चल पा रही है। जिससे भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी में जनता का सब्र टूट गया। जिसकी शिकायत अब मुख्यमंत्री पोर्टल और ऊर्जा मंत्री से शिकायत दर्ज कराई गई है। ज्ञातव्य हो कि पिछले दस दिनों से परसाखेड़ा बिजली घर का 63 एमवीए ट्रान्सफार्मर खराब पड़ा है। जिसके कारण फतेहगज पश्चिमी, सीबीगंज, किला, मढ़ीनाथ, सुभाष नगर, मीरगंज समेत 17 बिजली घर ठप पड़े हैं। ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण इन जगहों पर 4 से 5 घण्टे ही सप्लाई बमुश्किल चल पा रही है। इन दस दिनो में ईद, रक्षाबंधन और अब जन्माष्टमी जैसे बड़े त्यौहार भी अंधेरे में निकल रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारी लगातार इस समस्या को नजरअंदाज कर जनता के सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं। नगर के भाजपा नेता व व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कई बार फतेहगज पश्चिमी के एसडीओ और एक्सईएन ग्रामीण से फोन कर बिजली सप्लाई के बारे में बात करने की कोशिश की। सैकड़ो फोन के वावजूद भी दोनो के फोन नही उठे। बिजली उपकेंद्र का नंबर भी बन्द रहता है। जिस पर भाजपा नेता श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर बिजली अधिकारियों पर मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर न होने और प्रदेश सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए दस दिन से ठप पड़ी बिजली व्यवस्था की शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा को भी फोन पर पूरे मामले से अवगत कराकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यबाही कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *