बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के बिजली घर पर समाधान दिवस अंतर्गत कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना गया और कुछ शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया। मिली जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी विद्युत केंद्र पर एसडीओ अखिलेश कुमार ने सुबह आठ बजे से लोगों की शिकायतों को सुनना शुरू किया। जिसमे मुकेश कुमार, मंगलसेन, भगवान देवी, सहादत आदि ने मीटर से संबंधित समस्या लेकर पहुंचे। कुछ लोग बिल संबंधित एवं मीटर जंप की समस्याएं को लेकर बिजली घर दिखाई दिये। एसडीओ और जेई ने उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनकर कुछ शिकायतों का निस्तारण तत्काल कर दिया और जिन लोगों का तुरंत निस्तारण नहीं हुआ उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर जेई सुशील कुमार, आदिल मलिक, उमेश, गौरव, राकेश माहेश्वरी आदि विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीओ अखिलेश यादव ने बताया कि समाधान कैंप 12 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगा। जिन लोगों की समस्याएं है। वह कैंप में आकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा लें।।
बरेली से कपिल यादव