लखीमपुर खीरी-जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मितौली व कस्ता विधानसभा 143 क्षेत्र में एक गांव ऐसा भी है जहां पर बिजली के खंभे तो लगा दिए गए किंतु तार अभी तक खींचे नहीं गए बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण विकास खंड मितौली की ग्राम पंचायत भगवतीपुर के बाशिंदों ने सीधे तौर पर ट्रांसफार्मर से ही अपनी-अपनी बिजली के केबिल डाल रखी गई है। ग्राम गांव में सबसे अधिक कनेक्शन होने के बावजूद गांव में खंभों पर विद्युत लाइन न लगने के कारण गांव के उपभोक्ताओं ने मजबूरन गांव में लगे दद 10 केवी के ट्रांसफार्मर से डायरेक्ट अपने घरों के लिए पतली पतली केबल डाल रखे हैं विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते काफी संख्या में लोगों ने कहा कि हम भी कनेक्शन करवाना चाहते हैं किंतु जब गांव में लाइन ही नहीं है तुम कनेक्शन करवा कर क्या करेंगे आखिर ऐसा क्यों है कि खंभों पर तार नहीं लगाए गए उपभोक्ताओं ने बताया कि मजबूरी में ट्रांसफार्मर से ही पतली केबल डालकर किसी तरीके से बिजली ले रहे हैं। ग्राम पंचायत में 10 -10 केबी के 3 ट्रांसफार्मर से संपूर्ण ग्राम पंचायत में विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसके कारण ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पोर्टल पर व कस्ता विधानसभा के विधायक सौरभ सिंह सोनू से समस्या के समाधान के लिए अवगत कराया गया है क्षेत्रीय विधायक के द्वारा अपने लेटर पैड पर बिजली विभागीय अधिकारियों को लिखा भी जा चुका है किंतु 3 महीने बीत जाने के बाद बिजली विभागीय अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं किया ग्रामीणों में रोष है यहां की विद्युत आपूर्ति खंड विद्युत आपूर्ति अधिकारी गोला के माध्यम से संचालित होते हैं।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी