बिहार: समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखण्ड अन्तर्गत अन्गार घाट चौक पर ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक एवं पन्चायत जनप्रतिनिधियो ने सन्युक्त रुप से बिजली विभाग की लापरवाही एवं कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थी को वितरण करने की मांग को लेकर महाधरना दिया एवं जन अदालत लगाया ।आन्दोलनकारियों की मुख्य मांग मांगों में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति करने, भ्रष्ट एवं अकर्मण्य जुनियर इन्जीनियर सदानन्द साहु को बर्खास्त करने, फर्जी बील पर रोक लगाने, विद्यूत व्यवस्था दुरूस्त करने, कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत व्रिद्धावस्ता, विधवा, विकलांग पेन्शन देने, कबीर अंत्येष्टि एवं कन्या विवाह योजना की राशि का भुगतान करने, छात्रवृत्ति, पोशाक एवं साइकिल की राशि का भुगतान करने एवं इसमें हुए धोटाले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई ।वक्ताओं ने प्रशासनिक विफलता एवं राज्य सरकार की नीतियों एवं उनके व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें राजसत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया ।महाधरना को जिला महासचिव महावीर पोद्दार, राम बाबू सहनी, हरिकान्त गिरि, राजू राय, अरुण पासवान, विपिन पासवान, दिलीप कुमार राय, शमी आलम, मो सलामत, मो मोइम खान, मनोज पासवान, मदन दास, सरोज पान्डे, वीरेन्द्र पान्डे आदि ने सम्बोधित किया ।छह सूत्री मांग पत्र उजियार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर को सौंपा गया जिस वार्ता हुई एवं आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही गयी ।महाधरना एवं जन अदालत की कार्यवाही दो घंटे चली ।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार