सिंगरौली – तहसील चितरंगी क्षेत्र के ग्राम बगदरा कला में बिजली बिभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है इसे लापरवाही कहे या बिजली आपूर्त्ति का कोटा पूर्ति, गांव में बिजली का पोल तक नही गाड़ा गया है और मार्च- अप्रेल 2018 से ग्रामीड़ों के लगातार बिजली बिल आ रहा है और एक दो घरों में नही लगभग 50 घरों में जिससे ग्राम पंचायत बगदरा की जनता परेशान है।
यह मामला चितरंगी विकास खंड चितरंगी में विजली विभाग का है इसे बिजली बिभाग की कमजोरी कहे या कोरम पूर्ति के नाम पर फर्जी बिजली कनेक्शन कर के रिकार्ड पूर्ण कर लिए हैं कि अब चितरंगी विकास खंड में ऐसा कोई गांव नही है कि जिसके घर मे बिजली का कनेक्शन नही है। इसी तरह ग्राम पंचायत बगदरा कला में केवट बस्ती में लगभग 50 घरों में बिजली का विल आ रहा है जबकि सच्चाई यह है कि अभी वहां तक विजली के पोल ही नही पहुचे है इस तरह विजली विभाग द्वारा फर्जी कनेक्शन का विल भेजा जा रहा है। गरीब जनता परेशान है।
जबकि ग्रामीणों द्वारा कई बार कनिष्ठ यंत्री को लिखित शिकायत किया जा चुका है लेकिन जे ई की उदासीनता से जनता परेशान है।