वाराणसी- चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर(छोटा)गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से सोमवार की देर रात 5 मवेशियों की मौत से क्रुद्ध ग्रामीण मंगलवार सुबह सड़क पर उतर आए और पलही पट्टी चौराहे को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। बिजली विभाग की गैरजिम्मेदार कार्यशैली से गोसाईपुर (छोटा) के 5 मवेशियों को अपनी जान गंवाना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात लगभग 1 बजे के आसपास धनंजय मिश्र और आशीष मिश्र के दरवाजे से होकर गयी हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से गांव में अफरातफरी मच गई। हाईटेंसशन तार के चपेट में आने से दो गाय और तीन भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मवेशियों के तड़पडाने की आवाज सुनकर ही भगदड़ मच गई। कुछ ही दूरी पर सो रहे दोनो परिवार के दर्जनों लोग करंट के चपेट में आने से बच गए। ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन के खम्बो पर लगा तार तो अटकाने वाला सपोर्टर खराब हो चुका हैं जिसकी शिकायत कितनी बार विभाग से किया जा चुका हैं किन्तु बार- बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के कान में जू तक नही रेंगा। बताया गया है कि मवेशी गोसाईपुर निवासी धनंजय मिश्र और आशीष मिश्र की थीं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची, फीडर पर से लाइट कटवाने के बाद मवेशियों के शव घटनास्थल से हटाया। साथ ही गांव के कई घरों में हाईवोल्टेज के चलते टीवी फ्रिज और पंखे जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गए। मंगलवार सुबह सात बजे ही घटना से क्रुद्ध ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए मवेशियों का शव के साथ पलहीपट्टी चौराहे पर रखकर चक्का कर दिया। मामले की जानकारी होते ही चोलापुर प्रभारी निरिक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुचे,प्रभारी निरीक्षक चोलापुर अशोक यादव ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, किन्तु ग्रामीण विजली विभाग के खिलाफ कार्यवाही और मुआवजे की बात पर अड़े रहे। एसडीओ उपेंद्र कुमार एवम नायब तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद मौके पर पहुच कर ग्रामीणों को शांत कराया। एसडीओ उपेंद्र कुमार ने जेई की लापरवाही की बात को स्वीकार करते हुए जल्द से जल्द खंभों की मरम्मत का कार्य कराने का आश्वासन दिया, वहीं नायब तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद ने सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। लगभग चार घंटे चला चक्का जाम तब कहीं जाकर हटाया गया वही जेई पर 429 धारा में मुकदमा दर्ज हुवा हैं।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी