शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मदनापुर में ट्रांसफार्मर से सीधे केवल जोड़कर वेल्डिंग बा आयरन कटर चलाते पकड़े जाने पर आरोपी ने संविदा लाइनमैन से मारपीट कर सरकारी दस्तावेज फाड़ दिये। जेई की तहरीर पर पुलिस ने बिजली चोरी, संविदा लाइनमैन से मारपीट, सरकारी दस्तावेज क्षतिग्रस्त करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव मदनापुर में ट्रांसफार्मर से सीधे केवल डालकर बिजली चोरी कर वेल्डिंग मशीन व आयरन कटर चलाते हुए बिजली डिस्कनेक्शन टीम ने मौके पर पकड़कर आरोपी से दस्तावेज मांगे तो उसने लाइनमैन से मारपीट की और सरकारी रजिस्टर फाड़ दिया। शनिवार की सुबह करीब साढे नौ बजे उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार 33 बटे 11 केवी उपकेन्द्र जाफरपुर से गांव मदनापुर में बकाया बिजली बिल पर कनेक्शन काटे जा रहे थे तभी टीम ने देखा कि गांव का शावेज खां पुत्र अमजद खान ट्रांसफार्मर से सीधे केबल जोड़कर दुकान में वेल्डिंग मशीन व आयरन कटर चला रहा था। टीम ने उससे दस्तावेज दिखाने को कहा तो उसने संविदा लाइनमैन नरेन्द्र कुमार से गाली गलौच कर मारपीट कर डिस्कनेक्शन रजिस्टर फाड़ दिया। टीम ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेई ग्रीस कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि जेई की तहरीर पर गांव मदनापुर के युवक के खिलाफ बिजली चोरी, मारपीट, दस्तावेज फाड़ने व सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव