बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बिजली के पोल में करंट उतरने से भैंस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती रनवीर साहू पुत्र विजयपाल अपनी भैंस को चराकर घर लौट कर आ रही थी। रेलवे लाइन की पुलिया के पास लोहे का खम्बा लगा है। जिसमे मंगलवार की सुबह बारिस होने की बजह से खम्बे के आस पास पानी भर गया। इस बजह से उस पानी मे करंट उतर आया। जैसे ही भैंस के वहां से निकलते समय उसके करंट लग गया। करंट लगते ही भैंस गिर गई और तड़प कर भैंस ने दम तोड़ दिया। भैस मालिक रनवीर ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही 90 हजार में खरीद कर लाये थे और बाह गाबिन थी। अगर पता होता कि इस खंभे में करंट आ रहा है तो उधर से भैस नहीं गुजारते।।
बरेली से कपिल यादव