बिजली के तारों से शार्ट सर्किट से किसान की 13 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर हुई राख

*आधा घंटे देर से पहुंची फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने भी नहीं दिया ध्यान

*जबलपुर जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम जरोंद का मामला रविवार दोपहर तीन बजे की घटना पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग

अभिषेक रजक संवाददाता पाटन/जबलपुर!–गर्मियों के मौसम में हर साल अग्नि हादसे होते है बावजूद इसके इन अग्नि हादसों पर समय रहते काबू पाने के लिए पर्याप्त इंतजाम आज तक शासन प्रशासन द्वारा नहीं कराए जा सके जिससे हर वर्ष किसानों को भारी क्षति का सामना करना पड़ता है इसी तरह का एक मामला रविवार को सामने आया जब एक किसान की चार महीने की मेहनत आग में जलकर खाक हो गई मामला जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जरोंद का यहां पर एक किसान की 13 एकड़ में खड़ी हुई गेहूं की फसल शार्ट सर्किट से जलकर राख हो गई रविवार को पाटन ब्लॉक के ग्राम जरोंद में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से 13 एकड़ भूमि में लगी हुई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान संगीत पटेल ने बताया कि उसके 13 एकड़ खेत में खड़ी हुई गेहूं की फसल में रविवार को अचानक से शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें उसकी पूरी मेहनत पलभर में ही आखों के सामने जलकर खाक हो चुकी थी आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड के पहुचने से पहले ही फसल जलकर राख हो चुकी थीं सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड करीब आधा घंटे लेट पहुंची थी जिस कारण फसल जलकर चुकी थी वही आसपास मौजूद किसानों ने अन्य खेती में खड़ी हुई फसल को बचाने के लिए ट्रैक्टर की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक फसल आग में जलकर राख हो गई थी मामले की जानकारी पाटन एसडीएम तहसीलदार व पटवारी को दी गई लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा सिर्फ़ पुलिस डायल 100 मौके पर पहुंची थी लेकिन देख कर वापस आ गई जरोंद निवासी किसान संगीत पटेल ने बताया कि घटना रविवार दोपहर 3 बजे की है जब हम लोग घर पर थे आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर खेत पहुंचे थे लेकिन जब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था उल्लेखनीय है कि जिस खेत में आग लगी है उसके आसपास ट्रासफार्मर भी लगा हुआ है साथ ही खेतों में बिजली के खंभे भी लगे हुए हैं जिस कारण शार्ट सर्किट होने से यह घटना हुई है और 13 एकड़ में लगी हुई गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है आग की सूचना पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसे सूचना दी साथ ही आग बुझाने का भी प्रयास किया गया लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना के करीब आधा घंटे के बाद पहुंची थी लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी की इस लापरवाही के चलते बिजली के तारों में शार्ट सर्किट के चलते फसलों में आग लगने का डर हमेशा बना रहता है
पूर्व में भी हो चुके अग्नि हादसे
पाटन ब्लॉक में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में भी इसी तरह के अग्नि के हादसे हो चुके हैं क्षेत्र में शार्ट सर्किट तो कहीं अज्ञात कारणों से खेतों में पककर तैयार फसलों को आगजनी की घटनाओं ने तबाह कर दिया खेतों में लगी फसल पर आग लगने के बाद स्थानीय स्तर पर बुझाने के लिए किसानों व ग्रामीणों ने भरसक प्रयास किया लेकिन जब तक काबू पाया जाता है तब तक फसल जलकर खाक हो गई
किसानों को दोहरी चपट
करीब चार महीनों तक खेतों में अथक परिश्रम कर तैयार की गई फसलों को आग कुछ मिनटों में ही जलाकर खाक कर देती है किसानों के पास पर्याप्त संसाधन नही होने से वे अपनी फसलों को भी नहीं बचा पाते फसल जलने के कारण खाद्यान्न संकट के साथ साथ आर्थिक चपट भी लगती है जिससे किसान पर दोहरी मार पड़ती है

इनका कहना-

इस संबंध में पाटन एसडीएम शाहिद खान से बात की गई तो उनका कहना है मैं अभी दिखवाता हू अभी भी मीटिंग में हू
शाहिद खान एसडीएम पाटन जबलपुर

अभिषेक रजक संवाददाता पाटन/जबलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *