गाजीपुर। बिजली कटौती के कारण नवापुरा कालोनी की महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। कालोनी में लगभग 10 दिनों से बिजली व्यवस्था बंद की गई है तथा इस संबंध में कारखाना के वरिष्ठ अधिकारी से बात करने पर बताया गया है कि बिजली बिल जमाना होने के कारण बिजली आपूर्ति बंद की गई है। बिजली बिल भी पिछले जून माह से ना तो बताया गया ना ही इस संबंध में कोई जानकारी दी गई। पिछले दिनों कालोनी वालों ने 7 प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल जमा किया जा चुका है और कुछ महीनों का बिजली बिल 11 रु प्रति यूनिट कि धर से तक भी लेने के लिए बताया गया है। बिजली कट जाने के कारण परीक्षा देने वाले 10वीं 12वीं के बच्चों की बोर्ड की परीक्षा चल रही है। 12 घंटा तक ड्यूटी ली जा रही है परंतु रहने की व्यवस्था के नाम पर ना तो कभी कॉलोनी में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था है और न बिजली व्यवस्था होने की उम्मीद है और गर्मी का मौसम आ गया है । घर में अंधेरा और बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है वही कालोनी परिषद में स्थित फैक्ट्री इंजीनियर के घर में लगातार बिजली सप्लाई 24 घंटे है उनकी गाय के लिए भी बिजली व्यवस्था है। परंतु वहा का बिजली जीरो रुपए है दो कमरों एक क्वाटर का बिजली बिल 1000 रुपए देना पड़ता है और इसके बाद भी बिजली व्यवस्था बंद किया गया है । प्रधानमंत्री द्वारा पूरी देश को उज्जवला बिजली योजनाएं से पूरी देश को रोशन करने की बात करते हैं। परंतु हमारे कारखाना के जीएस साहब अर्धसैनिक बल के कालोनी घरों में लगातार अंधेरा छाया हुआ है, कॉलोनी में बिजली संबंधी समस्या एवं जवानों की समस्याओं को समझने का कष्ट करते हुए अधिकारियों जवानों का शोषण बंद किया जाये।
-प्रदीप दुबे