रेणुकूट/सोनभद्र- स्थानीय बाजार सहित मुर्द्धवा, खाड़पाथर क्षेत्र में बीते 1 सितम्बर से लागू हुए नए बिजली कटौती के रोस्टर को बदलने के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पिपरी स्थित विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने अधिशासी अभियंता से कहा कि बिजली कटौती के नये रोस्टर से नगर वासियों को काफी मुश्किल हो रही है रात्रि में हो रही कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है मच्छरों की वजह से लोग सो नहीं पा रहे हैं और मलेरिया सहित अन्य बीमारियां भी बढ़ रही हैं व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि नए रोस्टर से सारे लोगों को परेशानी हो रही है उन्होंने कहा कि वर्तमान में दोपहर 2:15 से 4:30 व रात्रि 10:30 से 12:15 बजे तक हो रही कटौती को बंद कर सुबह 8 से 10 बजे तक और शाम को 4 से 6 के बीच काट लिया जाए जिससे किसी को परेशानी नहीं होगी प्रतिनिधिमंडल की बातें सुनने के बाद अधिशासी अभियंता ने कहा कि वह इस मामले में कोई मदद नहीं कर सकते हैं उन्होंने कहा कि यदि उत्पादन खंड के अधिशासी अभियंता से मिलकर मांग की जाए तो संभव हो सकता है कि बिजली कटौती का समय बदल जाए इसके बाद सारे लोग उत्पादन खंड के अधिशासी अभियंता के कार्यालय गए जहां उनके ना मिलने के कारण सभी लोग वापस चले आए इस दौरान समाजवादी मजदूर सभा के अमरेंद्र सिंह, सपा नगर अध्यक्ष नौशाद समेत नगर पंचायत रेणुकूट के सभासदगण सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह रेणुकूट सोनभद्र