सीतापुर/रेउसा- बाढ़ के मददेनजर रखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी सीतापुर अखिलेश तिवारी द्वारा बिकास खण्ड रेउसा का सघन दौरा कर किया।सबसे प्रथम आते आते माह के तीसरे शनिवार को होने वाले समाधान दिवस में थाना परिसर में फरियादियों की फरियाद सुनी।समाधान दिवस में5पुलिस से सम्वन्धित,26राजस्व से सम्वन्धित कुल31प्रार्थना पत्र आये।जिसमे एक पुलिस सम्वन्धित प्रार्थना पत्र का निस्तार हो पाया।शेष सम्वन्धित विभगगीय उपस्थित अधिकारियों को हस्तरन्तरित किये गए।तत्पश्चात बाढ़ से निपटने के लिए ब्लाक परिसर के मीटिंग हाल में जिलाधिकारी द्वारा एक विशाल कैम्प के माध्यम से करीब घण्टों वैठक की।कैम्प में पी डब्लू डी,विद्युत, खाद्य रसद,स्वास्थ्य,पशु चिकित्सा,पंचायती राज आदि समस्त उपस्थित विभागीय अधिकारियों से बाढ़ सम्वन्धी तैयारियों की जानकारी हांसिल करते हुए लापरवाह अधिकारियों के पेंच कसे।लापरवाही वर्तने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही होगी।कैम्प में स्वास्थ्य व्यवस्था पर रेउसा सी एच् सी प्रभारी अनंत मिश्र, विद्युत विभाग की शिकायते मिलने व तैयारियों के बारे में कड़ी क्लास ली पूछताछ के दरमियान गड़बड़ी कई विन्दुओ को नही बता पाए।जिससे जिलाधिकारी ने कड़ी नर्सजगी जताई।जल भराव,बीमारी,बच्चो का,गर्भवती महिलाओं का,पशुओं का टीकाकरण सुदृढ़ पेयजल व्यवस्था के बारे में जानकारियां दी।उपस्थित लेखपालो,समस्त प्रधानों से बाढ़ की विभीषिका पर नजर रखने सहयोग करने की अपील की।बाढ़ प्रभवित करीब30मजरों पर नजर रखकर जायजा लेते रहे।कही कोई दिक्कत न आने पाए।एस पी पीएल कुमार,खण्ड विकाश अधिकारी डॉ0सुशांत सिंह,डिप्टी सी एम ओ डॉ0सुभाष,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामस्वरूप भार्गव,आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो