रुड़की – बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही का केन्द्र बना पिरान कलियर। कल तक ये जगह सरकार साबिर ए पाक की वजह से जानी जाती थी जहाँ पर दुर दराज से साबिर ए पाक के मानने वाले अपनी मन्नत मुरादें लेकर साबिर ए पाक में हाजिरी लगाकर लौट जाते थे तब तक कलियर में कोई भी गलत काम नहीं होता था पर अब देखा जाए तो सरकार साबिर पाक के माननें वाले कम और अपना अपना धंधा सम्भालने वाले ज्यादा हो गयें हैं जिस प्रकार पिरान कलियर , मुकर्रबपुर , बेडपुर, महमुदपुर ,गाँवों में बाहरी सत्यापन अभियान अधिकारीयों के द्वारा ना चलाया जाए तो आने वाले समय में पिरान कलियर में केवल बाहरी व्यक्तियों का बोल बाला होगा।
-तसलीम अहमद,हरिद्वार