मार्टीनगंज/ आजमगढ़- तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र से दवा ना देकर बाहर से दवा लिखने को लेकर मरीजों द्वारा हंगामा किया गया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन से शिकायत की गई मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि अस्पताल में दवाइयों के ही मरीजों को दिया जाए ।
तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन डॉक्टरों द्वारा मरीजों को भारी भरकम दवा बाहर से लिखी जाती है जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत भी की गई थी लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश के बावजूद भी यहां कार्यरत चिकित्सा अधिकारी द्वारा मनमाने ढंग से बाहर से दवा लिखी जा रही थी जबकि स्वास्थ्य केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में दवा उपलब्ध होने के बाद भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है और और दवा बाहर से लिखा जा रहा है बुधवार को प्रमोद कुमार राय निवासी महुजानेवादा द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आए उनके साथ आधा दर्जन मरीज और थे जिनको बारी बारी से चिकित्सा अधिकारी राम सिंह द्वारा बाहर से दवा लिखी गई इस पर मरीज द्वारा जब दवा काउंटर पहुंचे तो वहां बताया गया कि दवा बाहर से लिखी गई है मरीज प्रमोद कुमार राय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन करके शिकायत की गई मुख्यचिकित्साधिकारी रवीन्द्र कुमार ने तत्काल उपस्थित चिकित्सा अधिकारी रामसिंह से बात की तथा बाहर से दवा लिखने के बारे में चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि भविष्य में अगर शिकायत मिलेगी इसके द्वारा बाहर दवा लिखी जा रही है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी आधा घंटा हंगामा होता रहा।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़