बालोतरा राष्ट्रीय अधिवेशन में जुटेंगे तीन हजार से ज्यादा अधिवक्ता : रमेश सोलंकी

राजस्थान/बाड़मेर- अधिवक्ता परिषद जोधपुर प्रांत के प्रांत महामंत्री श्याम पालीवाल ने कहा कि अधिवक्ताओं के राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी इस बार जोधपुर प्रांत को मिली है, जिसमें देशभर से तीन हजार से ज्यादा अधिवक्ता शामिल होंगे। जिला मुख्यालय पर कहचरी परिसर में स्थित अधिवक्ता लाइब्रेरी भवन में अधिवक्ता परिषद जिला इकाई बाड़मेर की बैठक को संबेाधित कर रहे थे।

मुख्य वक्ता प्रांत महामंत्री पालीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन तीन साल में एक बार आयोजित किया जाता है। पिछली बार कुरुक्षेत्र हरियाणा को जिम्मेदारी मिली थी, इससे पहले लखनरु और बैंगलोर में अधिवेशन आयोजित हुआ था, लेकिन इस बार राजस्थान क्षेत्र के जोधपुर प्रांत को इसकी मेजबानी मिली है जो हम सभी के लिए खुशी के साथ गौरव का पल भी हैं।

बैठक में प्रांत महामंत्री श्याम पालीवाल ने कहा कि मेहमान नवाजी के लिए राजस्थान और उसमें भी विशेष रुप से मारवाड़ काफ़ी प्रसिद्ध है। राष्ट्रीय अधिवेशन में आने वाले देशभर के अधिवक्ताओं, जजों और कानून विशेषज्ञों का हमें अपनी अपने राज्य की पहचान से रुबरु करवाना होगा।

अधिवक्ता रमेश सोलंकी ने कहा कि बालोतरा में 26 से 28 दिसंबर 2025 तक होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, विभिन्न प्रांतों से अधिवक्ताओं के अलावा विभिन्न हाईकोर्ट्स के वर्तमान एवं पूर्व जजेज और कानूनविद् शामिल होंगे। तीन दिनों तक कानून के विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर मंथन करेंगे जो उसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने अधिवेशन को सफल बनाने के लिए सभी से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।

बैठक में प्रांत महामंत्री ने कहा कि तीन वर्ष में एक बार होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में एक प्रस्ताव पास किया जाता है, जिसकी देशभर में चर्चा होती है। हमारे पिछली बार कुरुक्षेत्र हरियाणा में हुए अधिवेशन में अधिवक्ता परिषद ने अंकल जजेज को लेकर प्रस्ताव पास किया था, जिसमें बताया गया था कि जब एक अधिकारी को अपने गृह क्षेत्र में पदस्थापन नहीं मिलता है तो फिर हाईकोर्ट में जिस स्थान पर अधिवक्ता प्रैक्टिस करता है उसे उसी स्थान पर न्यायाधीश के रुप में नियुक्त क्यों किया जाता है। हम इस वर्ष जोधपुर प्रांत के तत्वावधान में होने वाले अधिवेशन में भी देशहित, न्यायहित और अधिवक्ता हित में ज्वलंत विषय पर प्रस्ताव पास करेंगे।

अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अमृत लाल जैन ने अधिवक्ता परिषद के ध्येय वाक्य ‘न्याय ममः धर्म‘ के बारे में बताते हुए कहा कि अधिवक्ताओं को राष्ट्रहित में कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है।

बैठक में अधिवक्ता परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमृत लाल जैन, अम्बालाल जोशी वरिष्ठ अधिवक्ता करनाराम चौधरी , हुक्म सिंह चौधरी,जिला संयोजक विरमाराम चौधरी जिला सह संयोजक रमेश सोलंकी , कोषाध्यक्ष महेश सोनी ,शिव बार अध्यक्ष नवल सिंह राठौर , चोहटन से जुगत सिंह, जितेन्द्र दवे ,विष्णु भगवान चौधरी, मेघाराम चौधरी, विजय सिंह, भूरचन्द जांगिड भानुप्रताप सिंह तुषार परमार ,लाखाराम , चंद्रभान सिंह, महेंद्र सिंह सोढा, मुकुल सराफ़ सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद के सह संयोजक रमेश सोलंकी ने एवं संयोजक वीरमा राम चौधरी ने आंगन्तुक सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *