बालिका शिक्षा, सुरक्षा के लिये गाॅव गाॅव लोगो को किया जायेगा जागरूक

*0 शिक्षक, विद्यालय प्रबन्धन समिति, आदि लोगो को करेगी जागरूक
हमीरपुर | शिक्षकों, आरटीई फोरम, बुन्देलखण्ड शिक्षा का अधिकार फोरम द्वारा कुरारा विकासखण्ड के गाॅव में बालिका शिक्षा, जेण्डर समानता सुरक्षा आदि मुददों पर समुदाय व बच्चो को जागरूक करने के लिये व्यापक अभियान संचालित किया जायेगा। इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों, विद्यालय प्रबन्धन समिति सदस्यों व समुदाय आदि को बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने, उन्हे नियमित स्कूल भेजने और बालिका सुरक्षा हेतु सजगता हेतु जागरूक किया जायेगा। यह बात आरटीई फोरम, बुन्देलखण्ड शिक्षा का अधिकार फोरम द्वारा शिक्षको के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसमरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में निकलकर आई। कार्यशाला का शुभारम्भ क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार ने माॅ सरस्वती की चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया।
प्राथमिक विद्यालय सिद्वबाबा का डेरा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिह ने बताया कि उन्होने अपने स्कूल में स्कूल नही आने वाली वालिकाओं को चिन्हित कर उन्हे स्कूल आने के लिये प्रेरित किया जिससे वह बालिकाए आज स्कूल आ रही हैं। वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसमरा की वर्षा सिह ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया।
प्राथमिक विद्यालय सिकरोढी की रंजू सिह ने अपने गाॅव में लड़कियों की शिक्षा के लिये और अभियान संचालित करने पर जोर दिया। वही शिक्षिकाए दीक्षा, ममता देवी, अर्चना मिश्रा आदि ने बीडियो फिल्म दिखाकर बालिकाओं को जागरूक करने को कहा। शिक्षक अभय प्रकाष, आनन्द प्रकाश व रघुराज कुटार ने महिलाए व पुरूष बालिकाओं को उच्च षिक्षा प्रदान करना चाहते हैं किन्तु आर्थिक समस्या आती हैं। इसको दूर करने की जरूरत हैं।
बुन्देलखण्ड शिक्षा का अधिकार फोरम के संयोजक देवेन्द्र गाॅधी के जेण्डर दृष्टिकोण व बालिका शिक्षा के जैसे मुददे पर जागरूकता व संबेदनशीलता बढ़ाने के लिये साझा प्रयास की जरूरत हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट कुसमरा के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यशाला का समापन किया। इस कार्यषाला में शिक्षक जियाउर्र रहमान, दिनेश कुमार, राजेश कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, रणजीत सिंह, प्रदीप कुशवाहा, रीतू सिह, प्रतिभा शुक्ला, ज्योति वर्मा, मेहदी हसन, मुशताक शेख आदि सहित विद्यालय प्रबन्धन समिति के बीरेन्द्र कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार, कुमकुम, सुनील कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *