बरेली। जिले के ब्लॉक क्यारा के गांव बारीनगला मे स्थित मंदिर परिसर में शनिदेव सहित शिव परिवार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व मूर्ति की गांव में शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर प्रसाद का भी आयोजन किया गया। बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के गांव बारीनगला मे स्थित मंदिर परिसर मे पंडित द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शनि देव महाराज सहित शिव परिवार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व मूर्ति की गांव के विभिन्न मोहल्लों में ढोल-नंगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। उसके पश्चात मूर्ति को मंदिर परिसर में लाकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर हवन यज्ञ भी किया गया। बाद में हुए प्रसाद मे स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर नीरज पटेल, धर्मेंद्र पटेल, चंद्र प्रकाश पटेल, लक्ष्मी पटेल, रतिभान पटेल, प्रमोद पटेल, शिव कुमार पटेल, लेखराज पटेल, नारायण दास पटेल सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव