बरेली। गुरुवार को पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार की अगुवाई मे सपा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। डीएम को संबोधित मांग पत्र एसीएम द्वितीय को सौंपा। बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवजा तुरंत किसानों को आंवटित करने की सपाइयों ने मांग की। प्रशासनिक अफसरों से मिलकर सपाइयों ने किसानों को फसल की न्यूनतम कीमत न मिलने पर ऐतराज जताया। साथ ही खाद की दामों में वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की। सपा कार्यकर्ताओं ने गन्ना किसानों को बकाया भुगतान पर ब्याज देने की मांग की। फसलों को नुकसान पहुंचा रहे आवारा पशुओं की रोकथाम के इंतजाम करने को कहा। इस मौके पर योगेश यादव, प्रमोद बिष्ट, मोहित भारद्वाज आदि मौजूद रहे। उधर, आलमपुर जाफराबाद के गांव लहर के प्रधान भुवनेश यादव ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव