बरेली। शनिवार की देर शाम से मौसम का रूख बदलना शुरू हो गया। देर रात अचानक हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। मौमस विभाग की ओर से अभी दो दिनों तक बारिश का अलर्ट बताया जा रहा है। जिसकी वजह से तापमान मे भी करीब दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। हांलाकि रविवार को न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सैल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार तो रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। तेज हवाएं और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश की आंशका जताई जा रही है। उधर, बारिश की वजह से जहां लोगों को राहत मिलेगी वहीं, स्मार्ट सिटी के गड्डों को लोगों को नरक भी झेलना होगा। एक रात की बारिश में ही शहर व देहात की सड़कों से लेकर कार्यालय तक पानी भर गया। लोगों यहां तक की शहर की नई बनी सड़कों पर भी लोगों को चलने में समस्या हो रही थी। वजह से थी कि नई बनी सड़क में गड्डे होना। शहर के डीआईओएस कार्यालय, एसएसपी कार्यालय, समेत तमाम कार्यालयों में वाहन निकलने तक की जगह नहीं बची थी। बही दूसरी ओर काफी दिनों बाद हुई झमाझम बारिश ने किसानों को भी काफी राहत दी। बारिश नहीं होने की स्थिति में वे महंगा डीजल जलाकर धान खेत का पटवन कर रहे थे। जिले के किसानो ने बताया कि इस बारिश से कम से कम एक पटवन का खर्च बचेगा। वहीं धान के पौध में जान आ जाएगी। इस समय किसानी की के लिए बारिश की आवश्यकता थी। धान फसल के लिए यह बारिश काफी लाभदायक साबित होगी।।
बरेली से कपिल यादव