बाडमेर/राजस्थान- जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शुक्रवार को शहर का व्यापक भ्रमण कर साफ सफाई और जन सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने शहर की विष्णु काॅलोनी, बलदेव नगर, राजीव नगर, सिणधरी रोड़ स्थित नाले और निचली बस्तियों का निरीक्षण कर हाल जाना। उन्होने शहर के गन्दे नालों के साफ सफाई करने के साथ बन्द पडे नालों को खुलवाने के निर्देश दिए ताकि शहर के गन्दे पानी की निकासी में कोई बाधा ना हो।
जिला कलेक्टर ने विष्णु काॅलोनी, बलदेव नगर, राजीव नगर, और निचली बस्तियों मे रह रहे लोगो से संवाद किया तथा अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुरोहित ने जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि मच्छरों से हाने वाली बिमारियों की रोकथाम की जा सके। उन्होने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जल भराव क्षेत्रों समय पर दवाई छिडकाव करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने खाली पडें प्लाॅट जिसमें जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है को पानी बाहर निकालने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के क्षेत्र और घरों में पानी इकठा ना होने दे और नियमित रूप से अपने घरों में कुलर, गमलों और आसपास के स्थानों की साफ सफाई करे ताकि मच्छरों से होने वाली बिमारियों से बचा जा सके। निरीक्षण की कड़ी में जिला कलेक्टर ने चैहटन रोड पर निर्माणाधीन पुलिए का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर कार्य को गति देते हुए जल्द पुरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य और अधिशाषी अभियंता पुरखाराम, भगवान दास, युवा नेता छोटू सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण